Raibareli-सरेनी पुलिस को मिली सफलता,24 घंटे के अंदर लूट की घटना का किया खुलासा*

Raibareli-सरेनी पुलिस को मिली सफलता,24 घंटे के अंदर लूट की घटना का किया खुलासा*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे*

*पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लूट का सामान हुआ बरामद*



सरेनी-रायबरेली-सरेनी पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है!सरेनी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है!उल्लेखनीय है कि बीती 27 जुलाई दिन गुरुवार की रात लगभग 10:35 बजे लालगंज स्थित वी-मार्ट में काम करने वाला कर्मचारी रौनक कुमार रैदास (उम्र लगभग 24 वर्ष) पुत्र प्रेमबहादुर निवासी ग्राम मूसापुर थाना सरेनी अपनी ड्यूटी समाप्त करके वापस घर आ रहा था तभी रास्ते में थानांतर्गत स्थित पूरे भूसू पुलिया के पास बाइक सवार 4 बदमाशों ने उसे रोक लिया और असलहे के दम पर उसकी मोटरसाइकिल,मोबाइल व जेब में रखे पैसे छीन कर मौके से फरार हो गए!पीड़ित ने शुक्रवार को मामले की लिखित सूचना


 पुलिस को दी!वहीं सूचना के बाद एक्शन में आई सरेनी पुलिस ने शनिवार को 24 घंटे के अंदर ही तीन बदमाशों अर्पित सिंह उर्फ धनराज प्रताप सिंह (19 वर्ष) पुत्र सुनील सिंह निवासी ग्राम सरांय बैरिहाखेडा थाना सरेनी,पहाड़ी उर्फ आकाश सिंह उर्फ अतुल (20 वर्ष) पुत्र कमलेश सिंह निवासी ग्राम झबरा हरदोपट्टी थाना लालगंज व उदेन्द्र उर्फ दीपक सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम झबरा हरदोपट्टी थाना लालगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल हीरो हांडा स्प्लेंडर प्लस (यूपी 33 बीवी 4237),अवैध तमंचा व लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल हांडा लिवो (यूपी 33 एवाई 3745) के साथ-साथ 300 रुपये नगद,एक ई-श्रम कार्ड,एक एटीएम कार्ड,एक रियली मोबाइल,एक वी-मार्ट कार्ड़,एक ओप्पो मोबाइल,एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक रेड़मी मोबाइल बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया!वहीं लूट के फरार चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा!

*"लालगंज वी-मार्ट से रात में ड्यूटी कर अपने घर मूसापुर जा रहे कर्मचारी से सरेनी थानांतर्गत पूरे भूसू पुलिया के पास चार लोगों ने घेर कर असलहे के दम पर बाइक,मोबाइल व पैसे छीन लिये थे!जिसकी सूचना सरेनी पुलिस को दी गई!सूचना के बाद तत्काल एक्शन में आई सरेनी पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है!"*

*महिपाल पाठक,क्षेत्राधिकारी (लालगंज-रायबरेली)*