भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पुल, ताश के पत्ते की तरह फिर ढही करोड़ों की रोड, आवागमन बंद

बिजनौर-पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल रहा है.रुक रुक कर कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बेतहाशा बारिश के बाद गंगा अपने उफान पर चल रही है. ऐसे में बिजनौर में करोड़ों रुपए की लागत से बना नवनिर्मित राज्य सेतु निगम की अप्रोच रोड गंगा के तेज बहाव में फिर से बह गया है.
जिसमें से कई लोगों की घटना पर मौत भी हो गई थी इसके बावजूद भी इस पुल को बनाने के लिए विभाग द्वारा सही सामग्री का निर्माण कार्य में उपयोग नहीं किया गया जिसके कारण एक बार फिर से यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है.वहीं यह हादसा रात में होने के कारण किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की भी सूचना नहीं मिली.हालांकि एक बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना थी.



