रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदारों की लापरवाही आई सामने गड्ढे में डूब कर लड़की की गई जान*

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदारों की लापरवाही आई सामने गड्ढे में डूब कर लड़की की गई जान*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


जगतपुर- रायबरेली-जगत थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावण मौदान निवासी कमलेश की पुत्री विजय लक्ष्मी पुत्री कमलेश उम्र 18 वर्ष कक्षा 12 की छात्रा थी। जो कल शाम लगभग 6:30 बजे के करीब जानवरों को लाने के लिए घर से गई। किसी कारणवश शंकर गंगा एक्सप्रेसवे के द्वारा खोदे गए गड्ढे में चली गई जिसके देर वापस नहाने के बाद घरवालों ने खोजबीन शुरू की घरवालों से कोई दिन करते-करते जब गंगा एक्सप्रेस देकर ठेकेदारों के द्वारा खोदे गए गड्ढे के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मृतक लड़की का चप्पल पानी में ऊपर दिख रहे थे तब परिजनों के द्वारा गड्ढे में कूदकर छानबीन की गई तो लड़की उसी में डूबी मिली उसे आनन-फानन में जगत उस समय स्वास्थ्य में पहुंचाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मत घोषित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


कहीं ना कहीं हाल ही में भी गौरा ब्लाक में 5 बच्चों की जानें गई हैं लेकिन गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदारों वह सक्षम अधिकारियों के द्वारा कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया गया की इन गड्ढों को किसी भी तरीके से सुरक्षित खाई उठा दी जाए जोकि लोगों बच्चों को उधर जाने में दिक्कत है ना हो। मानक विहीन तरीके से खोदे गए गड्ढों में लबालब पानी भरा हुआ है इसमें कहीं ना कहीं ग्राम प्रधान की शिथिलता भी दिखाई पड़ रही इस समय गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदारों के द्वारा खनन किया जा रहा था उस समय कहीं ना कहीं ग्राम सभा के ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी बनती है। गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदारों के द्वारा जो मानक विहीन तरीके से खनन किया जा रहा था उस पर सवालिया निशान उठा सकते थे।