रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

-:विज्ञापन:-




  रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार -रायबरेली -नगर में ओवर ब्रिज पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है । हादसे के बाद दुर्घटना करने वाला वाहन फरार हो गया ।
       घटना शनिवार देर रात की गई ।  जीशान अहमद (22), पुत्र मोहम्मद इस्लाम, निवासी गोकुल रोझैया थाना जगतपुर अपने घर से ऊंचाहार आ रहा था। ओवर ब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे जीशान की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतक के परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
परिजनों के अनुसार, जीशान एक होनहार और मिलनसार युवक था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद से इलाके के लोग भी काफी व्यथित हैं पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि दोषी वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।