रायबरेली-गरीब विधवा महिला के साथ दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप

रायबरेली-गरीब विधवा महिला  के साथ दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार/रायबरेली- रायबरेली में एक गरीब विधवा महिला के साथ दुर्व्यवहार और धमकी देने का मामला सामने आया है। उसका माकान राज्य मार्ग चौड़ीकरण की जद में आया था। जिसके चलते पूरा घर धराशाई कार दिया गया है। बंटवारे में मिली उसके हिस्से भूमि पर देवर का कब्जा है। इस बात को लेकर मारपीट भी चुकी है। विधवा ने देवर पर गम्भीर आरोप लगाया हैं। किन्तु उसपर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 
 मामला कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गाँव का है। गाँव निवासिनी रुकसाना बानो का राज्य मार्ग के चौड़ीकरण की जद में आकर धराशाई हो चुका है। वह अपने तीन बच्चों के साथ पल्ली डालकर गुजारा कर रही है।
घटना शुक्रवार की उस वक्त की है जब पुलिस कर्मी दो दिन पूर्व पीड़िता रूकसान द्वारा की गई शिकायत की जांच करने उसके घर पहुंचे थे। इसी बात को लेकर उसका देवर गाली देने लगा और जान से मारने  उसे भगाने समेत इसी जुग्गी झोपडी में जलाकर मारकर फेक देने की धमकी दे डाली। 
पीड़ित का आरोप है कि उसका देवर सरहंग और दबंग व्यक्ति है, जो पहले भी पीड़िता और उसकी बेटियों के साथ मारपीट कर चुका है। पीड़िता रुकसाना के अनुसार उसने पूर्व के मामले में देवर के विरुद्ध गम्भीर आरोपों की तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की थी किन्तु उसपर प्रभावी कारवाई न होने से आज फिर घटना हो गई है।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी