Raibareli-पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का हुआ आयोजन*

Raibareli-पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का हुआ आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली-पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, रायबरेली के तत्वाधान में निजी होटल में मनाया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर रवि (अ०प्रा०), निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उoप्रo थे। समारोह का प्रारम्भ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, रायबरेली के शहीद स्मारक पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पचक अर्पित कर किया गया।

 ब्रिगेडियर रवि, निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ०प्र० एवं कैप्टन (नौ सेना) अतुल्य दयाल (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली द्वारा जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव  को व्यक्तिगत सम्पर्क कर समारोह के सम्बन्ध में अवगत कराया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। समारोह में जनपद के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, द्वितीय विश्वयुद्ध पेंशनरों, नान पेन्शनरों ने प्रतिभाग किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित की गयी एवं अलंकृत सैनिकों, वीर नारियों, द्वितीय विश्वयुद्ध पेशनरों को सम्मानित किया गया तथा आर्थिक अनुदान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में यू०पी० पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड, लखनऊ, आर्मी मेडिकल कोर सेन्टर लखनऊ, प्रबन्धक लीड बैंक एवं जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ स्टाल लगाकर आवश्यक सूचनाओं, सुविधाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। एन0सी0सी कैडेटों, रेयान इन्टरनेशनल स्कूल एवं न्यू स्टैन्डर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा प्रसिद्ध कवियों के द्वारा काव्य पाठ प्रस्तुत किये गये। तत्पश्चात जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली ने समारोह में सम्मलित होने हेतु सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।