रायबरेली-सड़क के किनारे अचेत मिला परदेश जा रहा युवक

रायबरेली-सड़क के किनारे अचेत मिला परदेश जा रहा युवक

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली --घर से परदेश जाने के लिए निकला युवक संदिग्ध हालात में सड़क किनारे बेहोशी अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिसे सीएचसी से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन गाँव निवासी राजकुमार 38 वर्ष पुत्र विन्देश्वरी गुरुवार की सुबह घर से परदेश जाने के निकला था, दोपहर वो नगर के थाना क्रासिंग के पास सड़क किनारे संदिग्ध हालात में बेहोशी अवस्था में पड़ा हुआ मिला ,राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक को अचेत अवस्था में सीएचसी लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।