रायबरेली-फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में कर सकेंगे आवेदन,जानिए तारीख
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए फिर 10 दिन की मोहलत दी गई है। अभ्यर्थियों को कॉलेज की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर उसका प्रिंटआउट महाविद्यालय के काउंटर पर जमा करना होगा।
अभ्यर्थियों को अगर ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो कॉलेज में संचालित हेल्प डेस्क से मदद ले सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय थी, जिसे 10 जुलाई तक बढ़ाया गया था। अब आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई कर दी गई है।
फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक तथा परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए बीए में 720 सीटों, बीएससी-गणित में 180 सीटों, बीएससी-जीव विज्ञान में 180 सीटों और बीकॉम में 180 सीटों पर प्रवेश होने हैं।
परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए एमए (अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत) में 60-60 सीटों, एमएससी (गणित, भौतिक विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) में 20-20 सीटों, एमएससी (रसायन विज्ञान) में 30 सीटों और एमकॉम में 60 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे।
प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर आवेदन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंटआउट सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ कॉलेज में जमा करना होगा। इसके लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने में अभ्यर्थियों की सहायता के लिए महाविद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क सुचारु रूप से संचालित है।
अभ्यर्थी अपने मोबाइल फोन, आधार कार्ड, फोटो, शैक्षणिक अभिलेखों समेत अन्य दस्तावेजों के साथ कॉलेज पहुंचकर हेल्प डेस्क की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



