Raibareli-तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर लगने से 6 वर्षीय बालक की मौत

Raibareli-तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर लगने से 6 वर्षीय बालक की मौत

-:विज्ञापन:-




अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो-7007782057
     9838 392 747
 
रायबरेली- शिवगढ़-थाना क्षेत्र अंतर्गत गूढ़ा में तय्यब अली उम्र 6 वर्ष पुत्र मोहम्मद अतीक को  डीसीएम के द्वारा टक्कर मार दी गई। हादसे में बालक की मौत हो गई। बांदा बहराइच राजमार्ग पर गूढा चौराहे पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने 6 वर्षीय मासूम बालक को मारी जोरदार टक्कर, अस्पताल में परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक एक निजी स्कूल में नर्सरी क्लास का छात्र था, स्कूल से पढ़ाई करने के बाद वह वापस अपने घर से सड़क पर स्थित पानी के बतासे की दुकान पर बतासे खाने के लिए गया था। तभी सड़क पार करते समय  तेज रफ्तार एक डीसीएम ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयाl वहीं डीसीएम चालक डीसीएम को छोड़कर मौके से फरार हो गयाl घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा मासूम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गयाl जहां परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद पारिवारिक जनों का रो-रोकर बुरा हाल हैl सूचना शिवगढ़ पुलिस को दी गई है। पुलिस के द्वारा बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।