रायबरेली-एक किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल

रायबरेली-एक किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अंकित यादव उर्फ गोलू यादव के रूप में हुई है।

घटना पिछले महीने की है जब रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरी अपनी मां के साथ ननिहाल गई थी। स्थानीय बाजार में खरीदारी के दौरान पड़ोस के दो युवकों ने किशोरी का अपहरण कर लिया। आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर फरार हो गए।

किशोरी की मां ने कुंडा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 144/2025 धारा 137(2)/87/64 के तहत मामला दर्ज किया। शुक्रवार को पुलिस ने मवई बाईपास स्थित राधे राधे होटल के सामने से आरोपी को गिरफ्तार किया।

कुंडा कोतवाल अवन कुमार दीक्षित के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बीएनएस की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।