रायबरेली-राशन न मिलने से कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश*

रायबरेली-राशन न मिलने से कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट सत्यम बाजपेई 

जगतपुर-रायबरेली-पूरब गांव ग्राम सभा के कोटेदार की मनमानी आई सामने ग्रामीणों से उठा लगाकर नहीं देता राशन ग्रामीणों का कहना है कि राशन कार्ड जमा करके आओ जो राशन लेने के लिए जो तो बता देता ह राशन कार्ड हुआ गायब। 
ग्रामीणों को दो-तीन महीने से लगातार नहीं मिल रहा राशन जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो कोटेदार ने कहा कि आपका राशन निकल चुका है। 
ग्रामीण संजीव अग्रहरी ने बताया है कि 5 महीने से मेरा राशन नहीं दिया गया है और हर बार ऑनलाइन राशन कार्ड निकलवा कर देता हूं फिर भी कोटेदार के द्वारा राशन कार्ड गायब कर दिया जाता है। वह दूसरे ग्रामीण प्रदीप ने बताया है कि मुझे 2 महीने से राशन नहीं मिला है जब लेने के लिए जाओ तो कोटेदार के द्वारा बताया जाता है कि आपका राशन दे दिया गया प्रदीप ने अभी बताया है कि मेरे पास खेती भी नहीं है और तीन बच्चे हैं अगर कोटेदार के द्वारा ऐसा ही किया जाता रहा तो हम अपने बच्चों को और हम खुद क्या खाएंगे।

क्या सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाएं धरातल पर असल में किसानों को मिल पा रही है या फिर किसानों की दिक्कतें लगातार बनी हुई है।