रायबरेली-अपनी भूमिधरी भूमि पर निर्माण कर रहे शख्स को प्रधान नें जबरन पटवा दी नींव

रायबरेली-अपनी भूमिधरी भूमि पर निर्माण कर रहे शख्स को प्रधान नें जबरन पटवा दी नींव

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- भूमिधरि भूमि पर निर्माण कर रहे शख्स को प्रधान पुत्र ने न सिर्फ जान से मार देने धमकी दे डाली अपितु उसकी खोदी नीव भी जेसीबी मशीन लगाकर पटवा दिया। परेशान शख्स ने कोतवाली में शिकायत की है। 
      कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गाँव के रहने वाले केसर लाल मौर्या ने ग्राम प्रधान पुत्र पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा गांव स्थित अपनी भूमिधरि भूमि गाटा संख्या 660 पर नीव खोदकर उसपर निर्माण करने जा रहा था। तभी शनिवार को प्रधान पुत्र द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर उसकी खोदी हुई नींव पटवा दिया है। युवक का कहना है कि जब उसका पुत्र कारण पूछने गया तो दोनों उसके साथ गाली गलौज किया और अपनी माँ के प्रधान होने का अनुचित लाभ उठाते हुए उसे धमकी दी कि हम जो चाहेंगे  वह करेंगे। इतना नहीं इस बात का विरोध करने पर उन्होंने जान से मार देने की धमकी भी दी है। युवक ने शनिवार को मामले की शिकायत कोतवाली में की है उधर प्रधान पुत्र अजय मौर्या का कहना है कि जुलाई माह में इसी भूमि पर चकमार्ग का निर्माण कराया था जिसकी लम्बवत दूरी तकरीबन 6 मीटर है मौके पर मात्र चार ही मीटर है। जिसपर नींव खोदकर पक्का निर्माण कराया जा रहा था। जनहित के लिए खोदी नींव पटवा गया है। इसी बात नाराज़ होकर अनावश्यक रूप से गाली गलौज, धमकी देने आदि की का आरोप लगाया गया है जो बात पूर्णतः गलत है।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया मामले की जानकारी नहीं है। संज्ञान में आएगा तो जांच कराई जायेगी।