रायबरेली-एक शख्स के घर पर फायरिंग करके सनसनी फैलाने का आरोप,,,,

रायबरेली-एक शख्स के घर पर फायरिंग करके सनसनी फैलाने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- एक दबंग ने अपने साथियों के साथ गाँव के एक शख्स के घर पर फायरिंग करके सनसनी फैला दी। पीड़ित परिवार दहशत में है। मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। 
         मामला कोतवाली क्षेत्र के पूरे महिपत मजरे सराएं हरदो गाँव का है। गांव निवासी सुरेश मौर्या ने गांव के युवक को नामजद करते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती रात दबंग अपने अपने चार अज्ञात साथियों के साथ उसके घर की दीवार पर अवैध असलहे से तीन फायर कर दिया। सुरेश घर के सदस्यों को लेकर दूसरे कमरे में चला गया। उसका कहना है दबंग किसी भी वक्त कोई बड़ी घटना कारित कर सकता है। सुरेश ने दबंग से अपनी जान का खतरा जाहिर किया है। उसने सोमवार को कोतवाली में दी तहरीर में जिक्र किया है कि दबंग अपने साथियों के साथ दिन में तीन बजे भी उसपर हमला किया है। उसने दावा किया उसके घर पर लगे सीडीटीवी कमरे में वारदात कैद हो गई है। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरेश और उसका उसका परिवार दहशत में है। 
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।