रायबरेली-लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष , सात घायल

रायबरेली-लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष , सात घायल

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

- एक दिन पूर्व भी हुई थी मारपीट , पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से बिगड़े हालात 

ऊंचाहार - रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के कंदरावा गांव में मंगलवार की देर रात बड़ा बवाल हो गया।  लड़की के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ को लेकर एक दिन पूर्व हुई मारपीट में के बाद दूसरे दिन दूसरा पक्ष अक्रोशित हो गया और जमकर हुई मारपीट में कुल सात लोग घायल हुए है ।
     बताया जाता है कि गांव में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो गुटों में कई दिन से तनाव चल रहा था।  इस बीच सोमवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की थी । मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में की , किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । पुलिस के इस रवैया के कारण मंगलवार की रात गांव के हालात बिगड़ गए और पीड़ित पक्ष हमलावर हो गया । ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बड़ी संख्या में लोगों ने एक पक्ष के घर पर धावा बोल दिया और जमकर मारपीट की।  जिसमें एक ही पक्ष से कलावती , बबिता , शीला , रितु , शिवकुमार , केसपति आदि घायल हुए हैं । जिन्हे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।  उधर गांव में भारी तनाव है , जिसे देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । सीओ अरुण कुमार नौहार ने बताया कि गांव में हालात सामान्य है । घायलों का सीएचसी में उपचार किया गया है । मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।