रायबरेली-एक युवक के सगे चाचा, चाची और चचेरे भाई ने घर में घुसकर की पिटाई,,,,

रायबरेली-एक युवक के सगे चाचा, चाची और चचेरे भाई ने घर में घुसकर की पिटाई,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार- रायबरेली-खेत की मेड़ पर बल्ली लगाने के विरोध मामले ने हिंसक रूप धारण कर लिया। युवक के सगे सगे चाचा, चाची और चचेरे भाई ने घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है। 
        मामला कोतवाली क्षेत्र के सराएं परसू गांव का है। गाँव के रहने वाले अखिलेश मौर्या का आरोप है कि दो वर्षों से कैंसर पीड़ित अपने बड़े भाई का ईलाज करने में व्यस्त था। इसी बात का फायदा उठाते हुए उसके चाचा ने उसके मेड़ पर बल्ली लगाकर कंटीले तार बांध दिया। जिससे उसे खेतों में आने जाने में अवरोध उत्पन्न होने लगा। बीते महीने अखिलेश मौर्या के भाई की ईलाज के दौरान मृत्यु हो। अखिलेश का कहना है कि बड़े भाई के मृत्यु के बाद से उसके चाचा उसे प्रताड़ित करने लगे। रविवार को अखिलेश घर पर थे तभी उसके चाचा, चाची और चचेरा भाई उसके घर पहुंचे और अखिलेश द्वारा खोदी गई नाली बनाने का दबाव बनाने लगे। आरोप है विरोध करने पर चाचा चाची और चचेरे भाई ने घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। गाँव के लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। पीड़ित अखिलेश मौर्या ने रात आठ बजे कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 
जबकि चाचा सोहन लाल का कहना है कि उसके भतीजे अखिलेश द्वारा जबरन उसकी नाली खुद दी गई है। उसी को बनाने के लिए कहा गया है। सोहनलाल का कहना है कि युवक द्वारा स्वयं उनके साथ मारपीट की गई है। दोनों पक्षों के अपने अपने तर्क हैं।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष परिवार के ही हैं। दोनों पक्षों ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। उन्हें कोतवाली बुलाया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।