Raibareli-वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार ,भेजा जेल

Raibareli-वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार ,भेजा जेल
Raibareli-वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार ,भेजा जेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछरावां पुलिस, सर्वे लायंस टीम ,एसओजी ने फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले चार  आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार बाजपेई पुत्र श्याम नारायण बाजपेई निवासी चंद्रिका नगर कस्बा बछरावां की तहरीर पर अज्ञात ठगी करने के आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसमें ठगी करने वाले अभियुक्तों द्वारा शन इंफ्रा कंपनी बिहार मे संचालित कंपनी द्वारा 8 लाख खाते में भेजा गया था ।जांच के बाद कंपनी फर्जी पाए जाने पर पीड़ित द्वारा बछरावां थाने में अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया


 गया था जिसमें रवि पुत्र केसर नाथ निवासी तेतरिया उदवंतनगर भोजपुर बिहार ,प्रभात कुमार पुत्र रामू सिंह निवासी उत्तर पटेल नगर थाना शास्त्री नगर पटना बिहार, राहुल कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी तेतरिया थाना  उदवंत नगर जनपद भोजपुर बिहार, अजीत तुरहा पुत्र बब्बन  तुरहा निवासी बिलबनिया थाना बिहिया जनपद भोजपुर बिहार के पास से ₹9लाख 25000 नगद, 4 अदत एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा धारा 419, 420, 467 सहित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोप जेल भेजा गया है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष बछरावां बृजेश राय ,प्रभारी एसओजी संजय सिंह, उपनिरीक्षक चंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक गौरव सिंह ,उपनिरीक्षक कैलाश सिंह ,मुख्य आरक्षी दुर्गेश, राजीव कुमार शुक्ला ,अमित सिंह, समर सिंह ,राकेश सिंह, गोविंद कुमार ,राहुल चौधरी, अभय चौधरी ,पीयूष पोरवाल, कासिम अहमद ,अंकुर साहनी, राजकुमार ,देव रावत ,राजमल सहित पुलिसकर्मियों द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।