रायबरेली- रेलवे ट्रैक के किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त,,,,,?

रायबरेली- रेलवे ट्रैक के किनारे मिले शव की हुई  शिनाख्त,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे मिले शव की शिनाख्त मृतक की बहन ने कपड़े व तस्वीर से कोतवाली पहुंचकर की है,पुलिस द्वारा मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि बीती 11 तारीख को रामचन्द्रपुर रेलवे क्रासिंग के निकट केवलनयन पुर गाँव के सामने रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव पड़ा हुआ मिला था, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया था लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया था।
शनिवार को नरेंद्र नगर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी सुशीला ने कोतवाली पहुंचकर तस्वीर व कपड़े के माध्यम से शव की शिनाख्त अपने 30 वर्षीय भाई मनोज कुमार के रूप में करके फफक कर रोने लगी।सुशीला का कहना है कि उसके पिता रामेश्वर रोजी रोटी के लिए परदेस में रहते हैं और एक वर्ष पूर्व उसकी मां की बीमारी के कारण मौत हो गई है, घर में वो अपने भाई मनोज कुमार के अलावा बहन सुनीला व शीला के साथ रहती है, 10 तारीख की सुबह भाई मनोज कुमार मतरौली गाँव में अंतिम संस्कार में शामिल होने घर से निकला था जिसके बाद वापस घर नहीं लौटा और दूसरे दिन उसका शव केवलनयन गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मृतक की बहन द्वारा शव की शिनाख्त की गई है, मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।