Raibareli-दरवाजे से एक बकरा व दो बकरियां चोरी कर चंपत हुए चोर

Raibareli-दरवाजे से एक बकरा व दो बकरियां चोरी कर चंपत हुए चोर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*पीडित ने पुलिस को दी मामले से संबंधित तहरीर*

*घटना की जांच में जुटी पुलिस*



सरेनी-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंर्तगत चोरी की घटनाओं में इजाफा होता दिख रहा है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां बीती रात दरवाजे पर बंधे एक बकरा व दो बकरियों को चोर खूंटे से खोल ले गए!पीड़ित ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दे दिया है!थाना क्षेत्र के पूरे लक्ष्मीनिया मजरे सैदापुर गांव के रहने वाले श्रीपाल का एक बकरा व दो बकरियां दरवाजे रखे छप्पर के नीचे बंधी थी,तभी रात में चोर टटिया काटकर तीनों को खोल ले गए!पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दिया है!फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है!