रायबरेली-मंदिर में विवाह कर फलकनाज बन गई फलक

रायबरेली-मंदिर में विवाह कर फलकनाज बन गई फलक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-घोसियाना मोहल्ला निवासी युवती और नगर के साकेत नगर मोहल्ला निवासी युवक का तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक कुशाग्र बाजपेयी कस्बे की मोबाइल शॉप पर काम करता है। युवती फलकनाज एक क्लीनिक में रिसेप्शनिस्ट थी।

24 सितंबर को युवती घर से चली गई। परिजनों ने कोतवाली में शिकायत की। पुलिस ने दोनों को ढूढ़ निकाला था। कोतवाली में फलकनाज ने कुशाग्र के साथ रहने का निर्णय बताया। मामले में हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने भी हस्तक्षेप किया। रविवार को कस्बे के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में दोनों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से हुआ। फलकनाज ने अपना नाम फलक बाजपेयी रखा।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ने मंदिर में विवाह किया है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय बाबू पांडे, गौरव शुक्ला, एडवोकेट पंकज पांडे, विवेक गुप्ता, प्रदीप आदि मौजूद रहे।