रायबरेली-बाइक सवार दो युवकों को बेरहमी से पीटा , लहराया तमंचा

रायबरेली-बाइक सवार दो युवकों को बेरहमी से पीटा , लहराया तमंचा

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -लगभग आधा दर्जन दबंगों ने लाठी डंडे व सरिया से बाइक सवार दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी, मारपीट में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिसके बाद मारपीट कर रहे एक युवक ने असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दी,परिजनों द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पहाड़ीपर मजरे शहजादपुर गाँव निवासी अक्षय प्रताप सिंह 18 वर्ष पड़ोस के गांव बादशाहपुर निवासी श्रीकृष्ण गिरी 36 वर्ष को बाइक से लेकर रविवार की शाम जमुनापुर चौराहा जा रहा था।तभी आरोप है कि जमुनापुर रेलवे क्रासिंग के पास पहले से ही घात लगाए बैठे लगभग आधा दर्जन दबंगों ने लाठी डंडे व सरिया से दोनों युवकों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, आसपास मौजूद लोगों के पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग निकले, इसी दौरान एक युवक ने असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।मारपीट में घायल दोनों युवकों को परिजनों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।