रायबरेली-36 घंटे बाद बहाल हुए जमुनापुर उपकेंद्र की बिजली,,,

रायबरेली-36 घंटे बाद बहाल हुए जमुनापुर उपकेंद्र की बिजली,,,
रायबरेली-36 घंटे बाद बहाल हुए जमुनापुर उपकेंद्र की बिजली,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - दो दिन एक रात कुल 36 घंटे तक ऊंचाहार ब्लॉक की आधी आबादी अंधेरे में डूबी रही । लोग  परेशान रहे । किसान धान की रोपाई रोके हुए थे , लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार शाम को जमुनापुर उपकेंद्र की बिजली बहाल हुई है। 
      क्षेत्र के जमुनापुर उपकेंद्र से ऊंचाहार के पश्चिमी भाग को बिजली आपूर्ति की जाती है । बुधवार की रात शुरू हुई रिमझिम बरसात के साथ इस उपकेंद्र की आपूर्ति बंद हुई थी । उसके बाद गुरुवार की सुबह करीब आधा घंटा के लिए बिजली चालू हुई , उसके बाद अनिश्चित काल के लिए आपूर्ति ठप हो गई ,फिर बिजली नहीं आई । क्षेत्र के उपभोक्ता और किसान परेशान रहे । बरसात रिमझिम हुई थी , इसलिए खेतों में पानी नहीं था , बिजली भी गुल हो जाने के कारण क्षेत्र में धान की रोपाई रुक गए । किसान और उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र के चक्कर लगाते रहे किंतु कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रहा था । गांवों की हालत ये थी कि पीने के पानी के लिए लोग तरस गए । बताया जाता है कि जामुनपुर को विद्युत आपूर्ति डलमऊ से वाया गदागंज आती है । इसी 33 केवीए लाइन में खराबी आ गई थी । खराबी को तलाशने और उसे दुरुस्त करने में विभाग के कर्मचारियों ने 36 घंटे लगा दिए । इस दौरान करीब दो लाख की आबादी बिना बिजली के बिलबिला उठी ।