रायबरेली में मकड़जाल की तरह फैली हुई है लाइब्रेरी व कोचिंग संस्थानों की जड़े
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के बाद हरकत में आए यूपी सरकार के निर्देश पर रायबरेली जिला प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आया
डीएम हर्षिता माथुर ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण और मजिस्ट्रेट की टीमें बना कर बेसमेंट में संचालित हो रही कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी की जांच की।
रायबरेली के आज सिटी मजिस्ट्रेट और प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने कई जगह छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को कई कोचिंग सेंटर बन्द मिले जहाँ से टीम बैरंग लौट आई। छापेमारी के दौरान एक लाइब्रेरी बेसमेंट में संचालित मिली जिस पर कार्यवाही किये जाने की बात की जा रही है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों की चेकिंग के निर्देश हमें प्राप्त हुए हैं। जिले में जहां कहीं भी बेसमेंट में कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं वहां सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों की मदद से चेकिंग की जा रही है कि। यहां पर जो बेसमेंट बनाए गए हैं उनका मानकों के अनुरूप संचालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच हो रही है। इसमें रायबरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से भी जांच की जा रही है



