रायबरेली- चंड़रई स्थित टोल कर्मी के साथ हुऐ मारपीट में एक युवक समेत चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

रायबरेली- चंड़रई  स्थित टोल कर्मी के साथ हुऐ मारपीट में एक युवक समेत चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-चंड़रई बाबूगंज स्थित टोल कर्मी ने एक नामजद युवक समेत चार अज्ञात लोगों पर मारपीट तथा कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने की तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
    मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना अंतर्गत पिपराही गांव निवासी प्रदीप कुमार पाल चंड़रई बाबूगंज टोल प्लाजा पर वाहनों से कर वसूली का कार्य करता है। आरोप है कि रविवार को विपिन शर्मा नाम पता अज्ञात अपने चार साथियों के साथ टोल पर आए। और बिना कर दिए हुए चौपहिया वाहन निकालने को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद कार्यालय में प्रवेश कर वहां भी तोड़फोड़ की गई है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि टोल कर्मी प्रदीप कुमार पाल की तहरीर पर विपिन शर्मा वा चार अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।