रायबरेली-गणतंत्र दिवस पर चारों ओर दिखा राष्ट्रवाद का जोश, फहराया तिरंगा

रायबरेली-गणतंत्र दिवस पर चारों ओर दिखा राष्ट्रवाद का जोश, फहराया तिरंगा

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तहसील मुख्यालय में एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने ध्वजारोहण किया, जिसमें तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, नायब तहसीलदार,व रज्जन मिश्रा और राजस्व निरीक्षक सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

नगर पंचायत में अध्यक्ष ममता जायसवाल ने ध्वजारोहण किया, जिसमें प्रतिनिधि कृष्णचंद्र जायसवाल और अधिशाषी अधिकारी सिकंदरदित्य, सभासद नरेंद्र गुप्ता,सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने तिरंगा फहराया और पुलिस कर्मियों की परेड का निरीक्षण किया।

डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य ने ध्वजारोहण कर शिक्षकों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। सभी अधिकारियों ने अपने संबोधन में 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के महत्व को याद किया। कार्यक्रम के बाद सभी राजकीय संस्थानों में मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और निजी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।