रायबरेली-इंटर कालेज के छात्रों के बीच बड़ा बवाल , दर्जनों युवकों ने छात्रों पर बोला हमला , पांच घायल

रायबरेली-इंटर कालेज के छात्रों के बीच बड़ा बवाल , दर्जनों युवकों ने छात्रों पर बोला हमला , पांच घायल

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - नगर के शासन द्वारा वित्तपोषित  हरनारायण इंटर कालेज के छात्रों के बीच मंगलवार को बाद बवाल हो गया । कालेज से घर जा रहे छात्रों पर समुदाय विशेष के दर्जनों युवकों ने हमला बोल दिया , इस दौरान असलहे लहराए गए । मारपीट में एक ही पक्ष के पांच छात्र घायल हुए हैं । 
      यह घटना मंगलवार दोपहर बाद नगर के महादेवन मुहल्ले में हुई है । कालेज में मंगलवार को स्वाधीनता दिवस की तैयारी के सिलसिले में बच्चों की तिरंगा रैली निकाली गई थी । इस रैली में छात्रों के बीच किसी ने धक्का दे दिया । जिसको लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी । बताया जाता है कि क्षेत्र के गांव होरैसा निवासी कक्षा 12  का छात्र राज निर्मल  कालेज से छुट्टी होने पर जब अपने घर जा रहा था तो कस्बा के महादेवन मोहल्ला के पास समुदाय विशेष के युवकों ने उसे रोक लिया । उसके बाद लोहे की राड से उस पर हमला बोल दिया । इस बीच उसके बीच बचाव में उसके अन्य साथी हिमांशु , दीपांशु , मुकेश और दीपक भी आ गए । जिसमें सभी पांचों छात्रों पर करीब तीस पैंतीस की संख्या में लोग टूट पड़े । पांचों छात्रों को घेरकर जमकर पीटा गया । इस दौरान हमला करने वालों ने तमंचा तहराकर दहशत भी पैदा की । मारपीट में पांचों छात्र घायल हुए हैं । जिन्हे सीएचसी में भर्ती कराया गया है । घटना को लेकर छात्र राज निर्मल की मां बिट्टो ने कोतवाली में एक छात्र को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना में विधिक कार्रवाई की जा रही है । हमला करने वालों की पहचान करके उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी ।