रायबरेली - बाईपास मार्ग पर मौजूद विद्युत पोल से टकराई कार, युवक घायल

रायबरेली - बाईपास मार्ग पर मौजूद विद्युत पोल से टकराई कार, युवक घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग को लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले पहुरावा नहर कोठी बाईपास पर देवपुरी गांव के पास एक कार सड़क की पटरी के किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में कार चालक श्याम पुत्र हरिनाम उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी सत्यनारायण टोला गंभीर रूप से घायल हो गया। बायपास से गुजर रहे राहगीरों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क की पटरी व फुटपाथ के बीच खड़ा यह बिजली का खंभा लंबे समय से दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा था। लेकिन लोक निर्माण विभाग  और बिजली विभाग की लापरवाही के चलते अब तक इसे न तो हटाया गया और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम किया गया। खंभे पर न रिफ्लेक्टर लगे हैं और न ही चेतावनी संकेतक। घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि उक्त खतरनाक बिजली के खंभे को जल्द से जल्द सड़क के बीच से हटाया जाये, ताकि भविष्य में किसी और की जान खतरे में न पड़े। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।