केन्द्र के 9 वर्षो में जिले का हुआ चहुंमुखी विकास : शलभ
.jpg.jpg)
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
मोदी सरकार के 9 वर्षो में जिले का चहुंमुखी विकास हुआ है। देवरिया को मेडिकल कॉलेज के साथ ही बाईपास की सौगात मिल चुकी है। जिले में छोटे उद्योग लग रहे है, जिससे रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।
उक्त बातें देवरिया सदर के भाजपा विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने मंगलवार को भटवलिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं।
विधायक ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले जिले के लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली और वाराणसी जाना पड़ता था। कम संसाधनों के बावजूद यहां के लोग अपने परिजनों के इलाज के लिए बडे शहर के तरफ दौड़ लगाते थे। मोदी की सरकार बनते ही पड़ोसी जिले गोरखपुर में एम्स और देवरिया में मेडिकल कालेज बना। जिससे जिले के लोगों को अच्छी सुविधा मिल रही है। देवरिया मेडिकल कालेज में दिन प्रतिदिन संसाधन बढ़ रहे है।
उन्होंने कहा कि जिले के बहुत से लोग बाहर रहते हैं। वह आने-जाने के लिए बसों और ट्रेनों का सहारा लेते हैं। जिसमें काफी समय लगता था। कुशीनगर जिले में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से भविष्य में यात्रा और सुगम होगी। आने वाले दिनों में एयरपोर्ट पर प्लेन की संख्या बढ़ेगी। विधायक ने कहा कि जिले में कई ऐसे टोले थे जहां पर बिजली के पोल और तार नहीं थे।
केन्द्र की सरकार ने सभी टोले और मजरों तक बिजली पहुंचाई। अब शहर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बिजली के जर्जर तार और पोल को बदलने के लिए बजट उपलब्ध कराया गया है। विधायक ने कहा कि जिले में रोजगार के लिए उद्योगों को लाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही कुछ बड़े उद्योग यहां स्थापित होंगे।



