रायबरेली-भीषण गर्मी में बिना पंखे के पढ़ते छात्र-छात्राएं,चुल्हे में बनरहा भोजन

रायबरेली-भीषण गर्मी में बिना पंखे के पढ़ते छात्र-छात्राएं,चुल्हे में बनरहा भोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-मंगलवार की सुबह स्कूली बच्चों के बेहोश होने की खबर आई ही थी की बुधवार की सुबह भी वही हाल देखने को मिला मदारी गंज प्राथमिक विद्यालय में भी दो बच्चे मंगलवार को बीमार पड़ गए थे जिनका नाम हिमांशु उम्र 11 कक्षा 5 साल पुत्र संतलाल गौरियापुर टिंकू आयु 11 साल कक्षा 5 मदारी गंज पढ़ते-पढ़ते तेज फीवर आने के कारण मौजूद प्रधानाचार्य अंजू गुप्ता ने दोनों बच्चों को अभिभावक बुलाकर घर भेज दिया था लेकिन आज जब बुधवार को स्कूल पहुंचे तब भी वही हाल रहा विद्युत सप्लाई नहीं थी पंखे बंद पड़े थे जिस कारण बच्चे उमस भरी गर्मी में बैठे थे इस स्कूल में टोटल बच्चो की संख्या 89  है, आये हुए बच्चो की संख्या 57 मदारी गंज प्राथमिक विद्यालय में आज मिड डे मील मे तहरी बनाई गई थी जो चूल्हे में बनाई गई थी प्रधानाचार्य अंजू गुप्ता ने बताया सिलेंडर खत्म हो जाने के कारण चूल्हे का उपयोग किया गया|