Raibareli-ट्रैक्टर व ट्राली की टक्कर से बाबा व नाती की हुई मौत

Raibareli-ट्रैक्टर व ट्राली की टक्कर से बाबा व नाती की हुई मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुशील तिवारी

रायबरेली- डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायबरेली -परसदेपुर मार्ग पर पुरे नया के पास स्थित चेतराम पेट्रोल पम्प के पास इलाज कराकर घर वापस आ रहे बाबा व नाती की बाइक को यूकेलिप्टस लदी जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर बाबा की मौत हो गयी वहीं नाती की इलाज के दौरान पीएचसी में मौत हो गयी मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में लेते हुए दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा l पुरे गजराज मजरे डीह निवासी देवतादीन पुत्र राम औतार 60 वर्ष अपने नाती राजेंद्र कुमार पुत्र राम बहादुर 22वर्ष के साथ इलाज कराने रायबरेली गए थे शाम को वापस जब घर आ रहे थे तब पुरे नया स्थित पेट्रोल पम्प के पास यूकेलिप्टस लदी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दिया जिससे देवता दीन की मौके पर ही मौत हो गयी टक्कर की आवाज सुन कर राहगीर व ग्रामीणों का मजमा लग गया ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया और घायल राजेंद्र कुमार को इलाज के लिए पीएचसी डीह भेजा जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी मौत की खबर सुनकर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है l मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने बताया की ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में लिया गया है दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी l