रायबरेली-ऊंचाहार के कैथवल गांव में भीम आर्मी ने दिखाई ताकत , विधान सभा अध्यक्ष बने ललित अंबेडकर

रायबरेली-ऊंचाहार के कैथवल गांव में भीम आर्मी ने दिखाई ताकत , विधान सभा अध्यक्ष बने ललित अंबेडकर

-:विज्ञापन:-




          रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - भीम आर्मी  के राजनैतिक  संगठन आजाद समाज पार्टी ने रविवार को क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव में अपनी ताकत दिखाई है । पार्टी की आम बैठक में सैकड़ों लोग पहुंचे । इस दौरान गांव के  ललित अम्वेदकर को पार्टी का विधान सभा अध्यक्ष मनोनित किया गया । जिसका सर्वसम्मति से कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया ।
      भीम आर्मी की बैठक में पहुंचे पार्टी नेताओं ने पार्टी की नीति रीति से सभी को अवगत कराया और कहा कि हम सब मूल भारतीय है । हमारी संख्या देश में सबसे अधिक है किंतु सत्ता , शासन और प्रशासन में हमारी भागीदारी काफी कम है । हर क्षेत्र में संख्या बल के अनुसार भागीदारी बढ़ाने के लिए समाज को एकजुट होकर भीम आर्मी को मजबूत करना होगा । नेताओं ने समाज के बच्चों को शिक्षित बनने और एक रहने की नसीहत दी । सभा को जिला प्रभारी रिंकू अंबेडकर , दीपक कुमार , कृष्ण गौतम , संजय कुमार , राहुल गौतम आदि ने संबोधित किया । इस मौके पर प्रमुख रूप से शिवा सरोज , अनुज सरोज , निखिल निर्मल , विजय कुमार , मनीष कुमार , अमन मौर्य , अभिषेक गौतम , अजयदेव कोरी , लालसिंह गौतम , सुभाष चंद्र , घिराऊ, विश्राम , राम किसन, राम जियावन , राम नरेश , छोटेलाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे । सभा में नवनियुक्त विधान सभा अध्यक्ष ललित अम्वेदकर का अभिनंदन भी किया गया ।