रायबरेली-घर में घुसकर चाकू की नोंक पर महिला की अस्मत लूटने के मामले एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज,,

रायबरेली-घर में घुसकर चाकू की नोंक पर महिला की अस्मत लूटने के मामले एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- काफी समय से महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे युवक पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी तो युवक ने घर में घुसकर चाकू की नोंक पर महिला की अस्मत लूट ली। पीड़िता की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसपी की चौखट पर पहुंची और उसने आत्मदाह की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस खबर को आर एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 
       या घटना कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव का है । गांव की महिला का कहना है कि उसके ही गांव का एक युवक काफी समय से उस पर गन्दी नियत रखता था और उससे परेशान व छेड़छाड़ करता था । जिसकी उसने शिकायत की किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । जिसका परिणाम यह हुआ कि बीते सप्ताह युवक उसके घर में उस समय घुस गया जब वह अकेली थी । युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की तो महिला ने उसका विरोध किया । जिसके बाद उसने चाकू निकाला और महिला को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । इसके बाद किसी को न बताने की धमकी देकर चला गया। महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र दिया । पुलिस ने तब भी कोई कार्रवाई नहीं की।  परेशान महिला अपने मायके चली गई तो युवक वहां भी पहुंच गया और महिला को शिकायत वापस तहरीर लेने की धमकी देने लगा । पुलिस के नकारात्मक रवैए और युवक की मनमानी से परेशान होकर वह शनिवार को पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और आपबीती सुनाई । एस पी डॉ यशवीर सिंह ने मामले में जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है । पीड़िता का कहना है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लेगी । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के दूलीपुर मजरे ऊंचाहार देहात निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र कमलेश व उसके पिता कमलेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।