Raibareli-रायबरेली पहुंचे प्रमुख सचिव राजस्व पी गुरु प्रसाद ने किया निरीक्षण, मिली खामियां लगाई फटकार

Raibareli-रायबरेली पहुंचे प्रमुख सचिव राजस्व पी गुरु प्रसाद ने किया निरीक्षण, मिली खामियां लगाई फटकार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- रायबरेली पहुंचे प्रमुख सचिव राजस्व पी गुरु प्रसाद ने देर शाम सदर तहसील के किया औचक निरीक्षक

राजस्व में मिली खामियां व शिकायत के मद्देनजर रायबरेली पहुंचे  प्रमुख सचिव राजस्व

अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

मांगने पर दस्तावेज़ नही दे पाया प्रशासन 

एसडीएम व तहसीलदार पर जमकर बरसे प्रमुख सचिव राजस्व

धारा 80 ,धारा 24 सहित कई मामले में हेर फेर की मिली थी गोपनीय सूचना 

डीएम हर्षिता माथुर ,एडीएम प्रशासन ,एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी ,तहसीलदार सहित सभी आलाधिकारी मौके पर मौजूद

तहसीलों में बाहरी लोगों की आमद के सवाल पर अधिकारियों को मुकदमा दर्ज कर नज़ीर पेश करने के दिये निर्देश

शहर कोतवाली के सदर तहसील का है मामला