रायबरेली-एनएसएस ने निकाली तिरंगा रैली राष्ट्रप्रेम का भरा रंग

रायबरेली-एनएसएस ने निकाली तिरंगा रैली राष्ट्रप्रेम का भरा रंग

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊँचाहार - रायबरेली -नगर स्थित, डॉ अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार  को राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें स्वयं सेवियों ने राष्ट्रप्रेम के नारों और गीतों से पूरे माहौल में देश भक्ति का रंग भर दिया ।
     इसमें  स्वयंसेवियों  ने महाविद्यालय से लेकर बस स्टैंड, और रेलवे स्टेशन से होते हुए नागरिकों को हर घर में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अर्चना के कुशल मार्गदर्शन में एवं एनएसएस प्रभारी डॉ.दीक्षा शर्मा,सहकर्मी डॉ जसविंदर कौर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में कुल 60 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया।स्वयंसेवक सैफ़ रजा ख़ान , रूचि, शालिनी,जाह्नवी, सलिल ,मो॰ख़ालिद, रिया,प्राची शुक्ला , सलिल , अनामिका, अनुज आदि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। डॉ. सुषमा, डॉ॰ लेखा मिर्ज़ा, डॉ. बालेन्द्र , डॉ. गौतम,डॉ. नीता , डॉ. संतोष, डॉ. सुमन, डॉ. अनुपमा इस रैली में उपस्थित रहे।