रायबरेली-NTPC में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का हुआ आरंभ,निकाली गई जागरुकता रैली

रायबरेली-NTPC में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का हुआ आरंभ,निकाली गई जागरुकता रैली
रायबरेली-NTPC में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का हुआ आरंभ,निकाली गई जागरुकता रैली

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-शुक्रवार से अग्निशमन सेवा सप्ताह का आरंभ हुआ है। इस दौरान शहर में अग्निशमन विभाग और एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में सीआईएसएफ द्वारा आयोजन किया गया है ।

      एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा द्वारा सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी के महाप्रबंधक परिचालन एवं अनुरक्षण गौतम कुमार जैना ने मुंबई में शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एनटीपीसी और सीआईएसएफ के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शहीदों को पुष्प चढ़ाने के उपरांत अग्नि दुर्घटनाओं में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना किया गया ।इस अवसर पर सीआईएसएफ के सदस्यों द्वारा शोक शास्त्र पढ़ा गया। इसके पश्चात अग्निशमन शाखा द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम से संबंधित जागरूकता बढ़ाने हेतु जारी पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। तथा सुरक्षा और अग्नि निवारण से संबंधित शपथ भी दिलाई गई ।इस मौके पर एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारीगण और सीआईएसएफ  के सदस्य उपस्थित रहे ।अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन डिप्टी कमांडेंट प्रतीक रघुवंशी के दिशा निर्देशन में तथा सहायक कमांडेंट रूपेंद्र सिंह  सिरोही की उपस्थिति में हुआ ।कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक राम सुरेश द्वारा किया गया। उन्होंने   बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान
https://youtube.com/watch?v=5VW97g9ah5g&feature=share
 परियोजना के विभिन्न भागों हॉस्पिटल एवं विभिन्न स्कूलों में अग्नि दुर्घटनाओं से सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  उधर शहर में अग्निशमन विभाग द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।उसके बाद एक जागरूकता रैली निकाली गई है ।इस रैली के दौरान अग्नि सुरक्षा के उपाय भी बताए गए हैं।