रायबरेली-विधायक के धरने की चेतावनी के बाद भी नहीं जागा सिंचाई विभाग,,,,

रायबरेली-विधायक के धरने की चेतावनी के बाद भी नहीं जागा सिंचाई विभाग,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली- डलमऊ पंप नहर से निकलने वाली ऊंचाहार रजबहा पानी ना आने से विगत छह महीने सूखी पड़ी है। ऐसे में कुछ किसानों ने निजी नलकूपों से किसी तरह धान की रोपाई तो कर ली। लेकिन सिंचाई के अभाव में फसल सूख रही है। जन समस्याओं को लेकर ऊंचाहार विधायक ने डीएम को पत्र देकर 27 जुलाई से धरने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद सिंचाई विभाग ने झाड़ियों से पटी माइनर की करीब पांच मीटर सफाई तक कराते हुए उसमे किसान के निजी नलकूप से दो घंटे पानी भरा कर फोटो खींच हेड से टेल तक पानी पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। सिंचाई विभाग के इस कारनामे से किसानों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
      डलमऊ पंप नहर से निकलने वाली ऊंचाहार रजबहा के भरोसे क्षेत्र के करीब 16 हजार किसानों की खेती आधारित है। विगत छह महीनों से इस नहर में पानी नहीं आया है। सूखी पड़ी नहरों के बीच कुछ किसानों ने तो बरसात व निजी नलकूपों के सहारे से किराए के पानी से किसी तरह धान की रोपाई तो कर ली। लेकिन 20 फीसद किसानों की भूमि धान की रोपाई के अभाव में अभी भी खाली पड़ी है। समस्या को लेकर ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने चार दिन पूर्व डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए आगामी 27 जुलाई से तहसील में धरने की चेतावनी दी थी। हरकत में आए सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रविवार को झाड़ियों से पटी  दौलतपुर व नजनपुर माइनर की करीब पांच मीटर सफाई करा कर उसमें दौलतपुर निवासी किसान मोहनलाल पाल के निजी नलकूप से दो घंटे किराए का पानी चलवाकर हेड से टेल तक नहर में पानी पहुंचाने का दावा कर जिओ टैग से फोटो खींच उच्चाधिकारियों को भेज दी। रामसांडा निवासी किसान उदय भान सिंह, चंद्रभान सिंह, राम बहादुर, चंद्र पाल मौर्य, सुरेश कुमार मौर्य, शिव दुलारी, तेज बहादुर सिंह, कमलेश कुमार मिस्र, कृष्णकांत, अभिषेक कुमार आदि का कहना है कि नहर में पानी छोड़े जाने को लेकर  सिंचाई विभाग से लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों तक से गुहार लगाई गई। बावजूद इसके विगत से महीनों से नहर में पानी नहीं आया। सिंचाई के अभाव में धान की फसलें सूखती जा रही है। नतीजा परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। नहर में जल्द ही पानी ना छोड़ा गया तो तहसील से लेकर डीएम कार्यालय तक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि लो वोल्टेज के चलते पूरे नलकूप क्षमता के अनुरूप नहीं चल पा रहे हैं। जल्द ही सभी नलकूपों को उनकी क्षमता के अनुरूप चलवा कर नहर में हेड से टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा।