Raibareli-आवासीय जमीन पर जबरन दो लोगों पर कब्जा करने का अरोप

Raibareli-आवासीय जमीन पर जबरन दो लोगों पर कब्जा करने का अरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय सिंह


महराजगंज-रायबरेली

- तहसील क्षेत्र के गोपाल खेड़ा मजरे राघवपुर गांव निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी रश्मिलता को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि मेरी आवासीय पुस्तैनी जमीन पर गांव के ही दो दबंग प्रतिपक्षी गणों ने जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जिसको अविलंब रोका जाए मामले में उपजिलाधिकारी रश्मिलता ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है हल्का लेखपाल व कानूनगो को भेज कर जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में प्रार्थी रामेश्वर पुत्र कुट्टी निवासी ग्राम गोपाल खेड़ा मजरे राघवपुर ने कहा है कि गांव के ही दबंग प्रतिपक्षी सुभाष पुत्र रामसेवक यादव रामचंद्र पुत्र राम सेवक यादव ने मेरी आवासीय भूमि पर जबरन अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं तथा आमादा फौजदारी हो जाते हैं व झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हैं प्रतिपक्षीगण दबंग व सरहंग किस्म के व्यक्ति हैं किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं