रायबरेली- ऊंचाहार पुलिस एक बाईक चोर महज़ 12 घंटे के अन्दर धर दबोचा ?

रायबरेली- ऊंचाहार पुलिस एक बाईक चोर महज़ 12 घंटे के अन्दर धर दबोचा ?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

 ऊंचाहार/रायबरेली- पुलिस ने शुक्रवार की शाम हुई बाइक चोरी की घटना का महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले आरोपी शिवबरन निवासी चड़रई चौराहा को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली है।

बता दें कि रामचंद्रपुर गाँव निवासी संजय शुक्रवार की शाम बाबूगंज बाजार गए हुए थे, जहां उनकी बाइक चोरी हो गई थी। शनिवार को पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।