रायबरेली-खेत की रखवाली करने जा रहे युवक को गाँव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर की मारपीट

रायबरेली-खेत की रखवाली करने जा रहे युवक को गाँव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर की मारपीट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-लायबरेली-खेत की रखवाली करने जा रहे युवक को गाँव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर उसे मारपीट कर घायल कर दिया,परिजनों की मदद से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पीड़ित युवक के भाई ने कोतवाली में मामले में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे भीम मजरे अरखा का है, गाँव निवासी मूलचंद का कहना है कि उसका भाई फूलचंद रविवार की रात खेतों की रखवाली करने जा रहा था,तभी गाँव के तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण उसे रास्ते में रोककर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया,जिससे उसका बायां पैर भी टूट गया,परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सोमवार को मूलचंद ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।