रायबरेली-सड़क हादसे में घायल अधेड़ की मौत

रायबरेली-सड़क हादसे में घायल अधेड़ की मौत

-:विज्ञापन:-


       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की घर पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
कमोली गाँव निवासी हीरालाल 58 वर्ष गुरुवार को साइकिल से बाबूगंज बाजार गया हुआ था, तभी बाइक की टक्कर से घायल हो गया था, जानकारी होने पर परिजनों द्वारा उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।लेकिन परिजन शुक्रवार को उसे लेकर घर आ गए।शनिवार की सुबह घर पर ही उसकी मौत हो गई।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।