चांदी चोरी के बाद अब बाइक चोर बनी पुलिस,बाइक मालिक ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार !

चांदी चोरी के बाद अब बाइक चोर बनी पुलिस,बाइक मालिक ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार !

-:विज्ञापन:-

फर्रुखाबाद- यूपी की पुलिस इन दिनों कुछ ज्यादा ही विवादों में घिर गई है.बीते दिनों पुलिस 50 किलों चांदी के लूट मामले में फंस गई थी.तो अब बाइक चोरी के मामले में पुलिस शक के घेरे में आ गई है.ताजा मामला फर्रुखाबाद का है जहां खाकी वर्दी वाले दारोगा साहब के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई.दारोगा के बाइक चलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, कमालगंज थाना क्षेत्र में बाइक मालिक ने चोरी हुई बाइक की पहचान की.और चोरी की बाइक को दारोगा साहब चलाकर फर्राटा भरते हुए सड़कों पर दिखाई दिए.बाइक मालिक ने बताया कि 2019 में ड्यूटी के दौरान बाइक चोरी हुई थी. दारोगा कैलाश चंद लगातार बाइक चला रहे.

बता दें कि थाना कमालगंज में दारोगा कैलाश चंद तैनात है.वहीं अब इस मामले में बाइक मालिक ने दारोगा के खिलाफ एसपी से शिकायत की है.