Raibareli-अघोषित बिजली कटौती न सुधरी तो व्यापार मंडल आंदोलन के लिए होगा बाध्य : विवेक शर्मा*

Raibareli-अघोषित बिजली कटौती न सुधरी तो व्यापार मंडल आंदोलन के लिए होगा बाध्य : विवेक शर्मा*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

*अघोषित बिजली कटौती से निजात दिलाए जाने के बाबत सौंपा ज्ञापन*



लालगंज-रायबरेली-जब किसी भी राजनीतिक दल का कोई नेता या विधायक बिजली की समस्या को लेकर आगे नहीं आ रहा है तो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने अपनी टीम के साथ अघोषित बिजली कटौती को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और सरकार के द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाने की मांग की है!एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बिजली अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया है! व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है!लोग गर्मी से ऐसे ही पीड़ित हैं!ऊपर से लालगंज बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जनता को अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है!सरकार के निर्देशानुसार बिजली सप्लाई नहीं हो रही है!प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार तहसील मुख्यालय को 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली दिए जाने के सख्त निर्देश है!लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जनता को रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है!जिला अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी केवल कनेक्शन काटने और अवैध ढंग से पैसा वसूली में लगे रहते हैं!कभी फील्ड में निकलकर जनता से यह जानकारी नहीं लेते हैं कि बिजली मिल रही है या नहीं मिल रही है! वोल्टेज भरपूर मिल रहा है या नहीं मिल रहा है!आखिर उपभोक्ता बिल का भुगतान करता है!सरकार की सेवा नियमावली के अनुसार उपभोक्ता को रोस्टर से बिजली मिलनी चाहिए!अगर उपभोक्ता बिजली का बिल देता है तो उसे समय से बिजली और भरपूर वोल्टेज मिलना चाहिए!लो वोल्टेज से भी लोगों को भारी मुसीबत का सामना उठाना पड़ रहा है!लो वोल्टेज के कारण बिजली के पंखे बहुत धीरे चलते हैं जिसका कोई फायदा भी जनता को नहीं मिल रहा है!महामंत्री शिवम गुप्ता ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी  लालगंज मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं!अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी लखनऊ से आते जाते हैं जिसके कारण उनका अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर दबाव नहीं बनता है!संविदा लाइनमैन दिन भर  लाइन ठीक करते हैं,जिसके कारण आधे-आधे घंटे में कटौती होती रहती हैं!वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर अघोषित बिजली कटौती न सुधरी तो व्यापार मंडल आंदोलन के लिए बाध्य होगा,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी!इस मौके पर अप्पू शर्मा,प्रतीक शर्मा,मृत्युंजय बाजपेई,अमित गुप्ता,सुमित विश्वकर्मा,शीलू त्रिवेदी आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे!