Raibareli-कैटल शेड़ बनवा रही महिला को धारदार हथियार से मार कर मरणासन्न करने का आरोप*

Raibareli-कैटल शेड़ बनवा रही महिला को धारदार हथियार से मार कर मरणासन्न करने का आरोप*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर*

सरेनी-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबंगों के हौंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां पारिवारिक विवाद के चलते देवर,देवरानी व पति ने महिला को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया वहीं महिला के बेटे को भी मामूली चोटें आई हैं!प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे पठकन मजरे काल्हीगांव में कैटल शेड़ बनवा रही महिला रजनी पत्नी लक्ष्मीशंकर को देवर सच्चिदानंद पुत्र स्व० श्याम सुंदर,देवरानी सोनी पत्नी सच्चिदानंद व पति लक्ष्मीशंकर पुत्र स्व० श्याम सुंदर को धारदार हथियार से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया!इस बाबत घायल महिला रजनी के बेटे गोलू को भी मामूली चोटें आई हैं!परिजनों द्वारा तत्काल गंभीर रूप से घायल महिला रजनी को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल लालगंज ले जाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया है,जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है!फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस को शिकायती पत्र नहीं दिया गया था!गंभीर रुप से घायल महिला रजनी के बेटे गोलू ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम कैटल शेड़ बनवा रहे थे तभी चाचा,चाची व पिता ने आकर धारदार हथियार से मारकर मां रजनी को लहूलुहान कर दिया!अब क्या सच क्या झूंठ यह पुलिस की जांच का विषय है!