रायबरेली-टोल प्लाजा पर युवकों का उत्पात , पथराव में एक कर्मचारी घायल

रायबरेली-टोल प्लाजा पर युवकों का उत्पात , पथराव में एक कर्मचारी घायल

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर चड़रई चौराहा के पास स्थित टोल प्लाजा पर चार युवकों ने जमकर उत्पात किया । युवकों ने कर्मचारियों पर पथराव कर दिया , जिसमें एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
    यह घटना गुरुवार रात की है । बताया जाता है कि गुरुवार शाम को दो गाड़ियों के बीच पास देने को लेकर टोल प्लाजा के पास आपस में विवाद हुआ था । जिसमें टोल कर्मचारियों ने बीच बचाव करके उन्हे समझा बुझाकर शांत कर दिया था । उसके बाद दोनो वाहन के लोग चले गए। फिर रात करीब 11 बजे चार लोग नशे की हालत में टोल प्लाजा पहुंचे और अचानक कर्मचारियों पर पथराव शुरू कर दिया । जिससे वहां भगदड़ मच गई । इससे पहले कि मामले की सूचना पुलिस को दी जाती वह लोग भाग गए । किंतु इस पथराव में एक टोल के कर्मचारी ने रत्नेश शुक्ल के सिर पर पत्थर मार दिया जिससे घायल हो गए । उनको सहकर्मियों ने उन्हे रात में ही सीएचसी पहुंचाया । जहां उनका इलाज किया गया । सूचना पाकर पुलिस भी टोल प्लाजा पहुंची और घटना की छानबीन की । मामले में क्षेत्र के किसुनदास पुर निवासी एक व्यक्ति को नामजद करते हुए तीन अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को चिन्हित करके उनकी खोज की जा रही है ।