रायबरेली-एनएसएस को बताया गया पीएम पैकेज द्वारा रोजगार और स्वावलंबन के अवसर

रायबरेली-एनएसएस को बताया गया पीएम पैकेज द्वारा रोजगार और स्वावलंबन के अवसर

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -नगर के गवर्मेंट पीजी कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के साथ हाल ही में प्रस्तुत बजट के अंतर्गत पीएम पैकेज पर विशेष चर्चा की गई । जिसमें रोजगार के अवसर के साथ स्वावलंबन के बारे में बताया गया।
     राष्ट्रीय सेवा योजना  के अन्तर्गत की गई बजट पर चर्चा में छात्र -छत्राओ को विस्तार से बजट के बारे में जागरूक किया गया ।यह कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी डॉ दीक्षा शर्मा और सहकर्मी डॉ जसविंदर कौर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। डॉ शर्मा ने पीएम पैकेज के अन्तर्गत 5 योजनाओं में युवा कौशल विकास एवं रोज़गार वृद्धि पर केंद्रित चर्चा कर आगामी वर्ष में युवाओं पर  सकारात्मक प्रभाव के बारे में स्वयंसेवियों को  अवगत किया। उन्होंने बताया कि इसकी विशेषता यह है कि   पीएम पैकेज के तहत अंतिम और पांचवीं योजना
कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, बजट ने उद्योग के सहयोग से कामकाजी महिला छात्रावास और क्रेच स्थापित करने, महिला-विशिष्ट कौशल कार्यक्रम आयोजित करने और महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) उद्यमों के लिए बाजार पहुंच को बढ़ावा देने का प्रस्ताव दिया है।     ।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ॰) अर्चना के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में कुल 50 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया।स्वयंसेवक सैफ़ रजा ख़ान , आरुषि, शालिनी, सलिल , मो॰ख़ालिद आदि ने बढ़चढ़ कर चर्चा में योगदान किया।