रायबरेली में मासूम की मौत के मामले में मां पर एफआईआर

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-15 माह के मासूम की हत्या के मामले में शुक्रवार को मां वर्शिका के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस वर्शिका से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दंपती के बीच विवाद चल रहा था।
आशंका जताई जा रही है कि कहीं विवाद के चलते ही मासूम की हत्या तो नहीं की गई।
डलमऊ के पूरे बघेलन गांव निवासी वंश (15 माह) की दो दिन पहले 15 जुलाई को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। जिस समय वंश की मौत हुई, उस समय घर पर सिर्फ उसकी मां थी। कुछ देर बाद बाहर गया पिता अनिल घर आए तो उन्हें बच्चे की मौत की जानकारी हुई थी।
बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वंश की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार के मुताबिक सास की तहरीर पर शक के आधार पर मासूम की मां वर्शिका पर केस दर्ज किया गया है। मां ही बच्चे की कातिल है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा। घटना से संबंधित सबूत जुटाए जा रहे हैं। साथ ही महिला से पूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का सच सामने आएगा।



