रायबरेली- कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल,,,,

रायबरेली- कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल,,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- बाइक सवार तीन लोगों को एक कार सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 
         जगतपुर थाना क्षेत्र के भीखपुर निवासी कमल 20 वर्ष गाँव के अमित कुमार 19 वर्ष व डम्मर का पुरवा निवासी रामू 45 वर्ष के साथ शुक्रवार को गाँव से ऊंचाहार आ रहा था। तभी रास्ते में एसजेएस स्कूल खोजनपुर के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर उन्हें एक कार ने मार दिया। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार किया गया है। 
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल ने बताया कि मार्ग दुर्घटना ने घायल तीन लोगों को उपचार किया जा रहा है।