रायबरेली-ऊंचाहार के भी दो जनसुविधा केंद्र संचालक बनाते थे जन्म प्रमाण पत्र

रायबरेली-ऊंचाहार के भी दो जनसुविधा केंद्र संचालक बनाते थे जन्म प्रमाण पत्र

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

- सालों से चल रहा था खेल

ऊंचाहार-रायबरेली-सलोन में हजारों फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला उच्च स्तर पर जांच की जद में है । इसमें चार लोग जेल जा चुके है । ऐसा ही मामला ऊंचाहार में कई सालों से होता रहा है। 
       ऊंचाहार के ब्लाक गेट के पास और बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में दो जनसुविधा केंद्र संचालक जन्म प्रमाण पत्र बनाते रहे हैं । इन लोगों द्वारा कई हजार जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया है । एक जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए डेढ़ सौ से दो सौ रुपया लिया जाता था । उत्तर प्रदेश सरकार के प्रोफार्मा पर यह प्रमाण पत्र जारी किया जाता था । बताया जाता है कि इन केंद्रों पर पैसा जमा करने के तीन चार दिन बाद प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया जाता था । विगत कई वर्षों से यह काम किया जा रहा था । सलोन में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद यहां भी सारा काम बंद कर दिया गया है । किंतु विगत कई सालों में कई हजार जन्म प्रमाण पत्र यहां से जारी हो चुके है , जिनके आधार पर अन्य पहचान अभिलेख भी तैयार किए जा चुके है । सलोन प्रकरण के बाद स्थानीय स्तर पर लोगों में इन दो केंद्र संचालकों को लेकर खासी सुगबुगाहट है । खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी का कहना है कि उन्हे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है ।