2014 हम हारे मगर भागे नही, 2019 में कांग्रेस हारी तो अब भाग रही”, स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला

2014 हम हारे मगर भागे नही, 2019 में कांग्रेस हारी तो अब भाग रही”, स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला

-:विज्ञापन:-

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी की लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रही है क्योंकि वो इस लोकसभा सीट से पिछला लोकसभा चुनाव हार गई थी।

उत्तरी चेन्नई लोकसभा सीट से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार आर. सी. पॉल कनगराज के लिए स्मृति ईरानी ने प्रचार किया। मंच पर स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में आरएसएस या बीजेपी का होना अपने लिए समस्याएं बुलाने जैसा था, लेकिन फिर भी हमारे कार्यकर्ता काम करते रहे जिसके परिणामस्वरूप 2019 का चुनाव हुआ, हालांकि हम 2014 में चुनाव हार गए थे। हम हार गए लेकिन हम भागे नहीं और यही बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच अंतर है।
उत्तरी चेन्नई लोकसभा सीट से एआईएडीएमके के उम्मीदवार रोयापुरम ‘मानो और डीएमके के उम्मीदवार कलानिधि वीरस्वामी हैं। वहीं बीजेपी ने उत्तरी चेन्नई सीट से पॉल कनकराज को मैदान में उतारा है।