रायबरेली - संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी द्वारा डंप किये गए पुवाल में लगी आग

रायबरेली - संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी द्वारा डंप किये गए पुवाल में लगी आग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

पेट्रोल डालकर लगाई गई आग, दो से तीन लाख का नुकसान: व्यापारी धर्मवीर

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककराहिया मजरे तिलेडा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी द्वारा डंप किए गए पुवाल में आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी धर्मवीर जो पुवाल के व्यापारी हैं, वह पुवाल खरीद कर डंप करते हैं, और फिर उसे कटवा कर बेचते हैं। उनके घर से कुछ ही दूरी पर उनका पुवाल डंप किया हुआ लगा था। जिसमें शुक्रवार व शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटो को देखकर आसपास मौजूद ग्रामीणों एवं पीड़ित व्यापारी धर्मवीर के द्वारा तत्काल डायल 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया। परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पीड़ित  धर्मवीर के द्वारा यह बताया जा रहा है कि रात में वह 11 से 11:30 बजे तक अपने पुलाव स्टॉक के इर्द-गिर्द ही घूम रहा था, जैसे ही वह सोने गया तभी उसके पुलाव स्टॉक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई जब उसका भाई चिल्लाया तो वह सब भागे और देखा कि उसके डंप किए गए पुलाव में आग लग गई है। साथ ही साथ उसने यह भी बताया कि उसका लगभग दो से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल उक्त घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है।