Raibareli-हर घर तिरंगा अभियान के तहत समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Raibareli-हर घर तिरंगा अभियान के तहत समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई।पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सरेनी व वरिष्ठ समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री के नेतृत्व में तिरंगा संदेश यात्रा गेगासो क्रासिंग से निकाली गई।स्वतंत्रता दिवस से पहले सरेनी स्थित गेगासो क्रॉसिंग में लोगों ने तिरंगा बाइक रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।हाथ में राष्ट्रीय ध्वज और देशभक्ति के नारे लगाकर युवाओं ने एकता और सद्भावना का संदेश दिया।तिरंगा रैली के दौरान लोगों से अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आह्वान किया।रैली में हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए गए।तिरंगा बाइक रैली गेगासो क्रासिंग स्थित श्रेष्ठ बैंक्वेट हॉल से शुरू होकर नया पुरवा,पर्वतखेड़ा,मलकेगांव,
लखनगांव होते हुए पुनः गेगासो क्रासिंग चौराहा पहुंची,जहां रैली का समापन किया गया।उल्लेखनीय है कि इन दिनों घर-घर में तिरंगा लगाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।इसके पूर्व गेगासो क्रासिंग स्थित श्रेष्ठ बैंक्वेट हॉल में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए संयोजक शैलेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य आम जन को राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत करना है। ताकि 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में हर घर पर तिरंगा झंडा लहराते हुए दिखे।उन्होंने लोगों से स्वतंत्रता दिवस पर भारत माता की शान में अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने की अपील की।साथ ही श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का प्रयास है।हर घर तिरंगा अभियान देश की आन बान शान के लिए कुर्बान होने वालों को नमन करने का मौका देता है।घर-घर तिरंगा लहराकर हमें स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति नमन की भवना को सुनिश्चित करना चाहिए।तिरंगा हमें राष्ट्र के प्रति समर्पित और राष्ट्र सेवा की भावना को बताता है।ये अभियान देशभक्ति और राष्ट्रीय पहचान की भावना को मजबूत करते हुए नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के व्यापक अभियान की पहल का हिस्सा है।इस मौके पर अशोक कुमार तिवारी,सुशील त्रिवेदी,कृष्ण कुमार,धुन्नर यादव,महेंद्र,गौरव,रिंकू मौर्या,गोलू माली,बालेंद्र,सद्दीक,महावीर द्विवेदी,महेश,गोलू तिवारी,गोरे द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।